हैप्पी रंगभरी एकादशी: 20 मार्च 2024

निसंदेह होली का त्यौहार भारतीय उपमहाद्वीप का सबसे प्रमुख त्यौहार है. इसे आम तौर पर हिन्दू धर्म के साथ जोड़कर देखा जाता है, लेकिन यह किसी धर्म से ज्यादा एक सामाजिक चेतना एवं संस्कृति का विषय है. हालाँकि आज कुछ भड़काऊ प्रवृति के लोग, जो स्वार्थ पूर्ति के लिए धार्मिक सम्प्रदायिक चेतना को बढ़ावा देते है, इसे भलें न माने लेकिन यह त्यौहार सभी सदैव सभी धर्म के लोगों के लिए उल्लास का विषय रहा है. 

आज 20 मार्च 2024 को रंगभरी एकादशी का त्यौहार मनाया गया. आज से तीन बाद 24 मार्च को होलिका दहन है, जिस दिन भक्त राज प्रहलाद के बचने और उनकी बुरी आंटी होलिका के मारे जाने के उपलक्ष्य में पूरे उपमहाद्वीप में उत्सव का आयोजन किया जाएगा.

आज एकादशी के मौके पर चावल खाना वर्जित होता है, जिसके पीछे धार्मिक एवं ज्योतिषीय कारक है, इसकी चर्चा किसी और समय करेंगें. आज मायापति विष्णु अर्थात श्रीमन नारायण की पूजा का विशेष महत्व है. 

आप सभी को रंगभरी एकादशी की ढेर सारी शुभकामनाएं

सुमंत शाह
Founder of SupriFit.com

Post a Comment

Previous Post Next Post